पलामू : DC शशि रंजन (DC Shashi Ranjan) की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक (Review Meeting of Mining Task Force) की गयी।
बैठक के दौरान जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार को सभी अनुमंडल पदाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, सभी सीओ व थाना प्रभारी के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
अवैध खनिज परिवहन में लिप्त वाहन एवं उनके मालिकों पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही थाना प्रभारी को अवैध खनन और भंडारण के मामलों (Cases of Illegal Mining and Stockpiling) में प्राथमिक दर्ज करने की बात कही।
MVI को पूरी तन्मयता के साथ वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया
उन्होंने हरिहरगंज थाना प्रभारी को अवैध रोकथाम (Illegal Detention) को लेकर विशेष चौकसी बरतने की बात कही।
उन्होंने कहा कि बगैर रजिस्ट्रेशन के ट्रैक्टर का संचालन कर रहे वाहन मालिकों के विरुद्ध FIR दर्ज करने की बात कही। साथ ही उन्होंने MVI को पूरी तन्मयता के साथ वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर SP रिष्मा रमेशन, वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला, अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, एसडीओ समेत सभी अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।