नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में यूपीआई से जुड़े भी बड़े फैसले लिए गए हैं। आरबीआई (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने स्टेटमेंट में इस बारे में जानकारी दी।
आरबीआई (RBI) ने यूपीआई लाइट (UPI Lite) पर ट्रांजेक्शन लिमिट (transaction limit) को बढ़ा दिया गया है। वहीं जल्द ही ऑफलाइन पेमेंट्स (offline payments) की सुविधा भी लायी जाएगी।
आरबीआई गवर्नर ने यूपीआई पेमेंट्स को बढ़ाने के लिए कई उपायों की घोषणा की है। इनमें यूपीआई लाइट (UPI Lite) पर ट्राजेक्शन लिमिट (transaction limit) को 200 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए करना भी शामिल है।
RBI की MPC बैठक में तीन घोषणाएं
दास ने यह भी कहा कि जल्द ही यूपीआई के जरिए ऑफलाइन पेमेंट्स की सुविधा को भी लाया जाएगा। साथ ही यूपीआई प्लेटफॉर्म (UPI platform) पर कन्वर्सेशनल पेमेट्स की सुविधा भी शुरू की जाएगी। इस तरह आरबीआई की इस एमपीसी बैठक में यूपीआई से जुड़ी तीन घोषणाएं हुई हैं।
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा
पहला यूपीआई पर कन्वर्सेशनल पेमेंट्स की सुविधा लाई जाएगी। यूपीआई पर ऑफलाइन पेमेंट्स की सुविधा होगी। तीसरी-यूपीआई लाइट पर ट्रांजेक्शन लिमिट को 200 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए किया गया है।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि साल 2023-24 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति यानी खुदरा महंगाई दर के 5.4 फीसदी पर रहने का अनुमान है।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में खुदरा महंगाई के 6.2 फीसदी, तीसरी तिमाही में 5.7 फीसदी, चौथी तिमाही में 5.2 फीसदी और वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 5.2 फीसदी रहने का अनुमान है।