पाकुड़: जिला परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा माह के मद्देनजर बुधवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया।
महात्मा गांधी चौक से सिदो कान्हू मुरमू पार्क तक आयोजित मैराथन दौड़ का शुभारंभ राजमहल लोकसभा के सांसद विजय कुमार हसदा, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी मणिलाल मंडल, डीएफओ रजनीश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।
इसके पूर्व महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सांसद समेत सभी पदाधिकारियों के द्वारा माल्यार्पण भी किया गया। समापन के मौके पर दौड़ के विजेताओं को सांसद समेत अधिकारियों ने पुरस्कृत किया।
मौके पर सांसद हांसदा ने कहा कि सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा के नारा को याद रखते हुए हमें यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करना है।
उन्होंने भूटान का उदाहरण देते हुए कहा कि भूटान एक ऐसा देश है जहाँ यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए इस तरह की प्रशासनिक व्यवस्था नहीं लगाई गई है।
वहाँ के लोग खुद ही यातायात के नियमों का पालन करते हैं। उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। वहीं डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि हर वर्ष सबसे ज्यादा यदि मौत किसी वजह से होती है वह है सड़क दुर्घटना।
हमारे बगैर जागरूक हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी नहीं आ सकती। मौके पर मौजूद अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे।