रांची: पश्चिमी सिंहभूम में चाईबासा जिले के टोटो थाना क्षेत्र में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Encounter Between Security Forces and Naxalites) में झारखंड जगुआर के सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम कुमार ने बलिदान दिया।
दोनों जवानों के पार्थिव शरीर को मंगलवार को रांची लाया गया है। रिम्स अस्पताल (RIMS Hospital) में दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
अमित तिवारी और हवलदार गौतम बलिदान हो गए
चाईबासा में सोमवार देर रात कोल्हान जंगल में अभियान से लौटते समय नक्सलियों ने हमला कर दिया था, जिसमें सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम (Amit Tiwari and Havaldar Gautam) बलिदान हो गए थे।