धनबाद: जिले के लोदना ओपी क्षेत्र के कुजामा अंतर्गत संचालित एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना (AT Dev Prabha Outsourcing Project) में ओबी डंपिंग करने के दौरान मंगलवार को पिकअप वैन सवार दो कर्मचारी भारी वाहन हॉलपेक की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत (Death) हो गई।
मृतकों में कंपनी के पिकअप वाहन चालक लोदना श्रमिक कल्याण निवासी जय चौहान और इंचार्ज भूली निवासी राजा कुमार हैं।
घटना की सूचना पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए
बताया जाता है कि कंपनी के हॉलपेक ने कंपनी की ही गाड़ी महिंद्रा पिकअप वैन को बुरी तरह से कुचल दिया। पिकअप वैन को हॉलपेक कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गई। पिकअप वैन सवार दोनों कर्मचारियों की वैन में ही दबकर मौत हो गई।
घटना की सूचना पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने हॉलपेक व अन्य वाहनों में तोड़फोड़ (Vandalism in Hallpeak and other vehicles) कर दिया।
बताया जा रहा है कि इस दौरान लोदना पुलिस के साथ आक्रोशित ग्रामीणों की नोक-झोंक भी हुई है। स्थिति को देखते हुए मौके पर कई थानों की पुलिस कैम्प कर रही है।