Xiaomi Mix Fold 3 : Xiaomi का Market काफी सारे देशों में तगड़ा है। इसके स्मार्टफ़ोन (Smartphone) के किफायती और अच्छे फीचर्स होने के कारण लोग इसका उपयोग करते हैं।
ऐसे में Xiaomi का फोल्डेबल फोन Xiaomi Mix Fold 3 आज लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि ये लौन्चिंग चीनी मार्केट में होगी।
यह एक फ्लैगशिप एंड्रॉइड स्मार्टफोन (Flagship Android Smartphone) है जो स्क्रीन ओपन करने पर टैबलेट में बदला जा सकेगा। Xiaomi ने स्मार्टफोन में दमदार हार्डवेयर स्पेक्स दिए हैं।
Xiaomi Mix Fold 3 की अनुमानित कीमत
इसकी उपलब्धता केवल चीन तक ही सीमित रहेगी कम से कम अगले कुछ हफ्तों तक। इसके 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट (Internal Storage Variant) की कीमत 1,20,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है।
Xiaomi Mix Fold 3 के अनुमानित फीचर्स:
Xiaomi मिक्स फोल्ड 3 का एक प्रोटोटाइप हाल ही में गीकबेंच टेस्टिंग (Geekbench Testing) के जरिए देखा गया था। इस फोन में Overclocked Qualcomm Snapdragon 8 जेन 2 SoC दिया जा सकता है।
इसकी Prime Performance को कोर 3.36 GHz पर क्लॉक किया गया है। साथ ही 16GB रैम दी गी है। Xiaomi मिक्स फोल्ड 3 में और भी रैम-स्टोरेज वेरिएंट दिए जा सकते हैं।
इसमें 6.5 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी। यह External Display है। इसका रिफ्रेश रेट 120 Hertz है।
Unfold करने पर 8.02 इंच का Display होगा। यह AMOLED स्क्रीन में 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है।
Xiaomi Mix Fold 3 का डिस्प्ले
Xiaomi में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर (Under-Display Fingerprint Scanner) दिया जा सकता है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है।
यह 5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 3.2x पोर्ट्रेट लेंस (Periscope telephoto lens and 3.2x portrait lens) के साथ आ सकता है। फोन में 4800mAh की बैटरी दी जा सकती है।
इसमें 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग (Wireless Charging) का सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है।
Xiaomi ने पहले ही Xiaomi मिक्स फोल्ड 3 को अब तक का सबसे पतला हॉरिजॉन्टल फोल्डेबल (Horizontal Foldable) होने का दावा करना शुरू कर दिया है।