खूंटी: खूंटी, गुमला, सिमडेगा रांची (Ranchi) सहित कई जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्र के विद्यालय में ताबडतोड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नाकों में दम कर रखनेवाले चार शातिर चोरों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपितों में तोरपा थाना कें डोड़मर पुटकलटोली (Dodmar Putkaltoli) निवासी प्रवीण भेगरा, पंडरा गढ़ाटोली निवासी गोविंदा सिंह, रांची के लापुंग थाना क्षेत्र के रितिक बारला और तोरपा थाना के बोतलो निवासी एरिक भेंगरा शामिल है।
पुलिस ने उनके पास से विभिन्न स्कूलों से चुराए गए 18 टैब, पांच मोबाइल, 13 हेडफोन, 13 चार्जर, एक होम थिएटर, दो वाईफाई राउटर, एक वेब कैमरा, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, ताला तोड़ने के सामान और नगद 10780 रुपये बरामद किए गए हैं।
विद्यालयों के ताले तोड़कर सामानों की चोरी
तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी ने अपने कार्यालय में मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तोरपा थाना क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के ताले तोड़कर सामानों की चोरी की घटना लगातार सामने आ रही थी।
चोरों ने तोरपा के श्रीहरि हाई स्कूल, मरचा हाई स्कूल, तिरला, तपकरा, सुंदारी के गुमला जिले के कुदा, कमडारा के अलावा खूंटी और रांची जिले के कई स्कूलों में चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। इससे आम लोगों के साथ ही पुलिस भी परेशान थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमन कुमार के निर्देश पर तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में इन घटनाओं के अनुसंधान और चोरी गए सामानों की बरामदगी तथा घटना में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। गहन अनुसंधान और आसूचना संकलन के आधार पर टीम ने चोरी की घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।