नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने बुधवार को विश्वकर्मा योजना, ग्रीन मोबीलिटी, रेलवे और डिजिटल इंडिया (Vishwakarma Yojana, Green Mobility, Railways and Digital India) के विस्तार से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल के ये फैसले इस प्रकार हैंः
– कैबिनेट ने 13 हजार करोड़ रुपये के वित्तीय परिव्यय के साथ ग्रामीण और शहरी भारत के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों (Traditional Artisans and Craftsmen) को समर्थन देने के लिए ‘PM विश्वकर्मा’ योजना को मंजूरी दी।
– रेलवे के बुनियादी ढांचे को अधिक बढ़ावा देने के लिए मंत्रिमंडल ने आज लगभग 32,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) की 7 परियोजनाओं को मंजूरी दी। इससे भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में 2,339 किलोमीटर जोड़े जायेंगे।
– कैबिनेट ने सिटी बस संचालन को बढ़ाने के लिए ‘PM-Ebus Service’ को मंजूरी दी है। बिना क्लस्टर बस सेवा वाले शहरों को प्राथमिकता दी जाएगी।
169 शहरों में 10 हजार ई-बसें तैनात की जाएंगी। ग्रीन अर्बन मोबिलिटी (Green Urban Mobility) के तहत 181 शहरों में बुनियादी ढांचे को उन्नत किया जाएगा।
– इसके अलावा मंत्रिमंडल ने डिजिटिल इंडिया (Digital India) के विस्तार को मंजूरी प्रदान की है। इससे दूर दराज के क्षेत्रों को लाभ मिलेगा।