रांची: रांची रेल मंडल (Ranchi Railway Division) से चलने वाली कुछ रेल गाड़ियों का परिचालन (Operation of Trains) आने वाले कुछ समय तक प्रभावित रहेगा। इस संबंध में रेलवे बोर्ड की ओर से सूचना जारी की गयी है।
इसमें बताया गया है कि पूर्व रेलवे के रामपुर हाट स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों की वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेनें रद्द (Trains Canceled) रहेंगी।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
इसमें ट्रेन संख्या 15662 कामाख्या रांची एक्सप्रेस (Kamakhya Ranchi Express) ट्रेन की यात्रा 22 अगस्त और 29 अगस्त को रांची से रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 15661 रांची कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन की यात्रा 23 और 30 अगस्त को रद्द रहेगी। खुर्दा रोड मंडल में चल रहे विकास कार्यों की वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित कुछ अन्य ट्रेनों को भी रद्द किया गया है।
इसमें ट्रेन संख्या 02832 भुवनेश्वर धनबाद एक्सप्रेस (Bhubaneswar Dhanbad Express) ट्रेन की यात्रा 29 अगस्त तक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 02831 धनबाद भुवनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन की यात्रा 16 अगस्त से 30 अगस्त तक रद्द रहेगी।