हजारीबाग टाॅल प्लाजा के विरोध में अनशन पर बैठे लोगों का मंत्री ने जूस पिलाकर ख़त्म कराया अनशन

Central Desk
2 Min Read

हजारीबाग: रांची-पटना राष्ट्रीय उच्च पथ-33 पर नगवां में टाॅल प्लाजा के विरोध में आंदोलन मामले में राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता की पहल पर एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक एवं वार्ता हुई।

वार्ता के बाद मंत्री द्वय एवं विधायकों ने अनशन स्थल पर पहुंचकर जूस पिलाकर आंदोलनकारियों का अनशन समाप्त करवाया। मंत्री ने इस अवसर पर अधिकारियों के साथ हुई वार्ता की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आंदोलनकारियों के साथ है। इस मामले में राज्य सरकार पूरी तरह गंभीर है।

उन्होंने कहा कि एनएचएआई के अधिकारियों के साथ हुई वार्ता के प्रस्ताव को निर्णय के लिए विभाग के वरीय अधिकारियों के पास भेजा गया है। आशा जताई गई कि निर्णय आम लोगों के हक में होगा।

ज्ञात हो कि आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार के नेतृत्व में आधा दर्जन लोग पिछले 13 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

मंत्री ने गौतम कुमार, उदय मेहता, छत्रधारी मेहता, कमल कुमार, रंजीत मेहता, पुरुषोत्तम कुमार एवं प्रमोद कुमार का अनशन तोड़वाया।

श्रम मंत्री की अध्यक्षता में बनी समिति अनशन को लेकर जारी गतिरोध को देखते हुए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता की मौजूदगी में एनएचएआई के अधिकारियों व जनप्रतिनधियों के साथ परिसदन में बैठक की। बैठक में घंटों बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया कि स्थानीय समस्याओं के निदान को लेकर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता की अध्यक्षता में समिति काम करेगी।

इस समिति में विधायक उमा शंकर अकेला, विधायक अमित यादव, विधायक अंबा प्रसाद, विधायम ममता देवी, विधायक मनीष जायसवाल, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता शामिल रहेंगें।

समिति स्थानीय लोगों के रोजगार, अधिग्रहित की गई जमीन के एवज में मुआवजा, टाॅल प्लाजा के अगल बगल रहने वाले क्षेत्रों के लोगों के आवागमन, हजारीबाग के लोगों के लिए टाॅल टैक्स से मुक्ति सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लेंगी।

Share This Article