मुंबई: अडानी समूह की कंपनी AMG Media Networks के बोर्ड ने डिजिटल समाचार प्लेटफॉर्म क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया (Digital News Platform Quintillion Business Media) में शेष 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी है।
अडानी समूह के पास पहले से ही क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया (Quintillion Business Media) में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके बाद अडानी समूह की झोली में अब कंपनी की समूची हिस्सेदारी आ गई है।
बता दें कि मार्च, 2022 में अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) की Subsidiary AMG मीडिया नेटवर्क्स ने क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया में कुछ हिस्सेदारी हासिल करके मीडिया कारोबार में आने की घोषणा की थी इस साल मार्च में अडानी ग्रुप ने बताया था कि क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है।
मीडिया सेक्टर में अडानी ग्रुप का बढ़ गया दबदबा
Share खरीद समझौते की शर्तों के अनुसार 47.84 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया गया था।
इस तरह, अब Media Sector में अडानी ग्रुप (Adani Group) का दबदबा बढ़ गया है। पिछले साल सितंबर महीने में समूह ने नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) में बहुमत हिस्सेदारी पर नियंत्रण हासिल किया था।