रांची : DC राहुल कुमार सिन्हा (DC Rahul Kumar Sinha) ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत अमिताभ चौधरी की पुण्यतिथि (Amitabh Chaudhary Death Anniversary) पर बुधवार को धार्मिक अनुष्ठान नहीं करने का निर्देश दिया है।
DC ने कहा कि JSCA सभी सदस्यों को सूचित करें कि प्रशासन ने हवन, पूजा सहित अन्य प्रस्तावित कार्यक्रमों पर रोक लगाया है।
DC ने इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान और गतिविधि को अवैध बताते हुए बनारस से बुलाए गए पंडित को वापस भेजने का आदेश दिया। साथ ही DC ने JSCA में पुलिस बल के साथ एक मजिस्ट्रेट तैनात किया है।
धार्मिक कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग
उल्लेखनीय है कि झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) में स्व. अमिताभ चौधरी की पुण्यतिथि पर बुधवार को धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होना था।
उनके पुत्र अभिषेक चौधरी ने गत मंगलवार को DC को पत्र में लिखा था कि उनके पिता की पुण्यतिथि पर JSCA की ओर से हिंदू कानून और सार्वजनिक नैतिकता के सभी नियम को ताक पर रखकर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है। उन्होंने इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की थी।