बोकारो: चास-धनबाद मुख्य मार्ग पर सोलागीडीह (solagidih) तालाब के पास एक नाबालिग छात्रा ट्रेलर की चपेट में आ गई। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। बता दें कि छात्रा अपने पिता के साथ स्कूटी पर सवार होकर ट्यूशन (Tution) जा रही थी। इसी दौरान ये घटना हुई।
ट्रेलर हुआ जब्त
छात्रा का नाम तेजस्वनी कुमारी (15) है। जिसे गंभीर हालत में चास के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ से उसे बीजीएच में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीँ पिता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रेलर को भी जब्त कर लिया।