चाईबासा: चक्रधरपुर और लोटापहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच एक युवक का शव (Young Man’s Body) बरामद हुआ। बता दें कि पोल संख्या 314-5-7 रेलवे ट्रैक पर कुछ ग्रामीणों ने एक शव को देखा।
जिसके बाद मामले की सुचना चक्रधरपुर पुलिस को दी गई। आशंका है की ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई होगी।
पुलिस की पड़ताल जारी
मामले की सुचना पाकर चक्रधरपुर जीआरपी और स्थानीय पुलिस (Chakradharpur GRP and local police) ने शव को ट्रैक से बरामद कर रेलवे अस्पताल स्थित शीत गृह में पहचान के लिए रख दिया। पुलिस की पड़ताल अभी जारी है।