खूंटी: जिला के मारंगहादा थानांतर्गत प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट रीमिक्स फॉल (Picnic Spot Remix Fall) में मंगलवार अपराह्न नहाने के दौरान डूबने से मसौढ़ी पटना निवासी लगभग लोकेश कुमार सिंह (30) की मौत (Lokesh Kumar Singh Died) हो गई।
लोकेश के साथ रीमिक्स फॉल घूमने आए उसके दोस्त मसौढ़ी पटना के अंकित कुमार ने बताया कि लोकेश पटना में जिओ के टावर इंजीनियर के रूप में काम कर रहा था। उसने बताया कि लोकेश सहित मसौढ़ी पटना के पांच दोस्त छुट्टी में कार से पुरी घूमने गए थे।
लौटने के दौरान मंगलवार को नेट में सर्च करने पर उन्हें रीमिक्स फॉल के बारे में जानकारी हुई। इसपर वे सभी रीमिक्स फॉल चले गए, और वहां नहाने लगे।
अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया
नहाने के बाद चारों दोस्त पानी से बाहर आ गए, लेकिन लोकेश उन्हें कहीं नजर नहीं आया। इस पर काफी देर तक लोकेश की खोजबीन की गई, लेकिन जब उसका कहीं कुछ पता नहीं चला, तो इसकी सूचना मारंगहादा थाना की पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही मारंगहादा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पानी के अंदर चट्टान में फंसे लोकेश के शव को ढूंढ कर बाहर निकाला।
बुधवार को सदर अस्पताल खूंटी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया, इसके बाद शव को लेकर उसके दोस्त मसौढ़ी पटना रवाना हो गए। इस संबंध में मारंगहादा थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला (Unnatural Death Case) दर्ज किया गया है।