कोडरमा : ग्यारहवीं क्लास की एक छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान (Girl Student Sucide) दे दी। घटना कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र की महुगाई पंचायत के बरवाडीह गांव की है।
मृतका की पहचान बरवाडीह निवासी मनोज राणा की पुत्री सपना कुमारी (Sapna Kumari) के रूप में की गयी है। वह CD High School में पढ़ती थी।
देर तक नहीं खुला दरवाजा तो देखने गई मां
बताया जाता है कि सपना मंगलवार की रात अपने कमरे मे सोने गई। बुधवार की सुबह देर तक उसके कमरे का दरवाजा बंद रहने पर उसकी मां उसे उठाने गई तो उसका कमरा अंदर से बंद पाया।
उसकी मां खिड़की की तरफ गई और कमरे के अंदर देखा तो अपनी बेटी को फंदे पर लटका पाया।
किसी तरह कमरे का दरवाजा खोल परिजन अंदर गए और युवती को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। तब तक युवती की मौत हो चुकी थी।