न्यूयॉर्क : अमेरिका की 29 साल की लीला ग्रिफिन (Lila Griffin) अपने पति के लाखों-करोड़ों रुपये सिर्फ अपनी खूबसूरती निखारने में फूंक देती है।
वो इसे सोशल मीडिया पर Flaunt भी करती है। लीला के पति 53 साल के ब्रूस (Bruce) हैं। कपल के बीच 25 साल का अंतर हैं और लीला की कोशिश रहती है कि वो हमेशा Up To The Mark दिखाई दें। इसके लिए उन्होंने अपने शरीर के ज्यादातर हिस्सों की सर्जरी करा रखी है।
पति ब्रूस को भी इससे कोई दिक्कत नहीं
एक रिपोर्ट के मुताबिक लीला गिफिन एक मां भी हैं, फिर भी वो चाहती हैं कि वो हमेशा सुंदर और अपीलिंग दिखाई दें। महिला खुद बताती है कि वो अपने होठों और बट की सर्जरी के लिए करीब 8 लाख रुपये खर्च कर चुकी हैं।
TIC Toc पर पोस्ट किए गए अपने वीडियो में उसने खुद बताया है कि वो अपने पति से इन चीज़ों के पैसे निकलवा लेती है और उसे कभी भी इस प्रोसीज़र का खर्च नहीं बताती।
दिलचस्प ये है कि पति ब्रूस को भी इससे कोई दिक्कत नहीं है। महिला की इस लाइफस्टाइल और कपल (Lifestyle And Couple) के बीच का एज गैप देखकर लोग हमेशा उसे गोल्ड डिगर (Gold Digger) ही कहते हैं लेकिन लीला का कहना है कि उसे इससे फर्क नहीं पड़ता। उसे अपने पति की कमाई खर्च करने पर कोई अफसोस नहीं बल्कि गर्व होता है।
टमी टक सर्जरी कराकर अपने फिगर को भी बेहतर किया
ब्रूस (Bruce) का भी कहना है कि वो कुछ भी कर ले, उसे वैसी ही लगती है और उसे सिर्फ ये अच्छा लगता है कि वो खुश है।लीला ने अपने शरीर के ज्यादातर हिस्सों की सर्जरी कराकर उसे बदला हुआ है।
भले ही लोग उसे फेक या प्लास्टिक (Fake or Plastic) कहें लेकिन उसके पति को दिक्कत नहीं है। उसका कहना है कि वो जिसमें खुश है, वो कर सकती है।
उसने टमी टक सर्जरी (Tummy Tuck Surgery) कराकर अपने फिगर को भी बेहतर किया है। इसमें उसके बुजुर्ग पति का भी उसे पूरा साथ मिलता है।