लोहरदगा में LADCS की प्रथम मासिक समीक्षा बैठक

पाल ने के LADCS अधिवक्ताओं को निर्देश दिया कि वह पूरी तन्मयता के साथ बचाव पक्ष के वकील के रूप में कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखें

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र बहादुर पाल (Rajendra Bahadur Pal) की अध्यक्षता में कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली यानी LADCS की प्रथम मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

पाल ने के LADCS अधिवक्ताओं को निर्देश दिया कि वह पूरी तन्मयता के साथ बचाव पक्ष के वकील के रूप में कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखें एवं किसी भी तरह समस्या होने पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार या उनसे संपर्क करें।

लोहरदगा सहित पूरे झारखंड में LADCS काम कर रहा

इस बाबत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि लोहरदगा सहित पूरे झारखंड राज्य में LADCS काम कर रहा है।

इसके माध्यम से वैसे अभियुक्त जो बहुत गरीब हैं एवं जो अपना निजी वकील रखने में असमर्थ हैं या वकील को फीस देने में असमर्थ हैं, LADCS के माध्यम से कोर्ट में अपना केस की पैरवी करवा सकते हैं।

बैठक में एलएडीसीएस के उप प्रमुख नारायण साहू, उमेश कुमार एवं एलएडीसीएस की सहायक इंद्राणी कुजुर, भूपेंद्र कुमार एवं सुदामा साहू सहित न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्ता मौजूद थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article