पलामू में चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार

उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, गिरफ्तार आरोपित को गुरुवार को जेल भेज दिया गया

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू: डालटनगंज शहर थाना क्षेत्र में चोरी गई बाइक (Bike Theft) (JH 03 S 8178) को पड़वा थाना क्षेत्र के लोहड़ा से पुलिस ने बाइक बरामद करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

मुख्य आरोपित फरार बताया जाता है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी (Raid) की जा रही है। गिरफ्तार आरोपित को गुरुवार को जेल भेज दिया गया।

शहर थाना में लिखित आवेदन दिया

शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा (Inspector Abhay Kumar Sinha) ने बताया कि राहतनगर निवासी रजिउल्ला अंसारी की बाइक गत 15 अगस्त को महेन्द्रा आर्केड से गायब कर दी गई थी।

इसके बाद उसने शहर थाना में लिखित आवेदन दिया। शहर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी में शामिल एक आरोपित पड़वा थाना क्षेत्र के लोहड़ा निवासी विक्की पासवान को उसके घर से धर दबोचा और चोरी की बाइक बरामद की। इसी गांव का मास्टरमाइंड नन्हकू मिश्रा (Nanhku Mishra) फरार चल रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है।

Share This Article