गिरिडीह: गिरिडीह में आपसी रंजिश के कारण बिजली मिस्त्री की चाकू से गला रेत कर हत्या (Electrician Murder) कर दी गई थी।
इस मामले में घटना के दुसरे दिन ही पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
हत्या के बाद तीनो आरोपी फरार हो गये
बता दें कि हत्या के बाद तीनो आरोपी फरार हो गये थे। पुलिस को मृतक का शव बुधवार को धनवार के नकटीटांड के पास पड़ा मिला था।
मृतक की पहचान धनवार बाजार निवासी प्रकाश कसेरा (Prakash Kasera) के रूप में हुई है।
3 आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में देवरी के रानीडीह का पुनीत कुमार राय, धनवार के माशनोडीह का कुंदन सिंह और उपरेली निवासी सुजीत चौधरी शामिल है।
पुलिस ने उनके पास से एक चाकू के साथ दो बाइक और आरोपी पुनीत और सुजीत का खून लगा हुआ कपड़ा बरामद किया गया हैं।
बता दें पुलिस ने कुंदन सिंह और सुजीत चौधरी (Kundan Singh and Sujit Chowdhary) को गिरिडीह के एक किराए के मकान से दबोचा गया। उनकी निशानदेही पर पुनीत को पकड़ा गया।