रांची: पंडरा ओपी पुलिस ने जमीन कारोबारी इरफान (Land trader Irfan) से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले (Extortion Cases) में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधी का नाम मोहसिन खान उर्फ लंगडा मोहसिन बताया गया है। वह हिंदपीढ़ी थाना के निजामनगर का रहने वाला है।
14 अगस्त को इरफान ने थाने में प्राथमिकी करायी थी दर्ज
इस संबंध में 14 अगस्त को जमीन कारोबारी इरफान ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया था कि पांच लाख रुपये की रंगदारी मोहसिन खान मांग रहा है।
नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। DSP प्रकाश सोय (DSP Prakash Soy) ने गुरुवार को बताया कि मोहसिन खान के खिलाफ पूर्व से छह मामले दर्ज है। यह पेशेवर अपराधी है। इसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।