रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने ED के गवाह विजय हांसदा की जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद साहिबगंज के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र स्थित निम्बू पहाड़ समेत अन्य इलाकों में हुए अवैध खनन (Illegal Mining) की जांच CBI से कराने का आदेश दिया है।
सुनवाई शुक्रवार को जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में हुई। याचिकाकर्ता विजय हांसदा के अधिवक्ता सुधांशु शेखर ने कोर्ट के समक्ष बहस की।
हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि ने दी धमकी
याचिका में कहा गया है कि विजय हांसदा ने जब नींबू पहाड़ पर हो रहे अवैध खनन को रोकने की कोशिश की तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि ने उन्हें धमकी दी।
अवैध खनन और धमकी दिए जाने के दोनों मामलों की जांच के लिए हाई कोर्ट में याचिका (High Court petition) दायर की गई थी