जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना अंतर्गत ईस्ट बंगाल कॉलोनी में एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Teenager Committed Suicide) कर ली। बता दें कि घटना के दौरान माता-पिता दोनों घर से बहार थे।
घर पर अकेली थी मृतका
17 वर्षीय अनन्या पाल ने आत्महत्या (Ananya Pal Suicide) कर ली। अनन्या घर की इकलौती बेटी थी और सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के 11 वीं कक्षा की छात्रा थी।
मृतका के पिता प्रसेनजित पाल टाटा मोटर्स कर्मी हैं और पेशे से मूर्तिकार भी है। घटना के वक्त पिता काम पर थे वहीं मां मनसा पूजा की तैयारी कर रही थी।
पुलिस की पड़ताल जारी
माँ घर लौटने के बाद अनन्या के कमरे में गई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। जिसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी।
जब दरवाजे को तोड़ा गया तो अंदर अनन्या का शव फंदे से लटका पाया गया। सूचना पाकर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।