लेह: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लद्दाख की यात्रा (Rahul Gandhi visit to Ladakh) पर हैं। कांग्रेस नेता की बाइक राइड करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आई हैं।
राहुल गांधी ने शनिवार को लेह शहर से सुरम्य पैंगोंग झील (Picturesque Pangong Lake) तक अपनी KTM 390 Duke Bike दौड़ाई।
इस दौरान राहुल गांधी का अंदाज एकदम अलग नजर आया। राहुल गांधी ने अपने Instagram पर एक पोस्ट भी किया। राहुल गांधी ने लिखा कि पैंगोंग झील जा रहा हूं।
25 अगस्त तक लद्दाख में रहेंगे राहुल
मेरे पिता कहा करते थे कि ये दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। राहुल ने लेह, लद्दाख और पैंगोंगत्सो के Hashtags का भी इस्तेमाल किया।
कांग्रेस नेता गुरुवार को लेह पहुंचे थे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वह 25 अगस्त तक लद्दाख में रहेंगे।
शुक्रवार को उन्होंने लेह में युवाओं से बातचीत की और एक फुटबॉल मैच (Football Match) में भी हिस्सा लिया।
राहुल एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे
रविवार को राहुल गांधी अपने दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की जयंती पर पैंगोंग झील पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
बाद में वह कारगिल भी जाएंगे और वहां एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।
इस साल की शुरुआत में राहुल गांधी दिल्ली की करोल बाग बाइक मार्केट पहुंचे थे।
यहां पर राहुल गांधी ने जिक्र किया था कि उनके पास Duke 390 Bikeहै, लेकिन सुरक्षा चिंताओं के कारण वह शहर में शायद ही इसे चला पाते हैं।