स्मार्ट हैं तो आपका स्मार्टनेस बढ़ा देगा यह स्मार्ट वॉच, जल्द आ रहा Oppo का यह…

इसे 29 अगस्त को चीनी मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है, कंपनी ने Weibo पर इस Watch को टीज किया है।

News Aroma Media
2 Min Read

Oppo Watch 4 Pro : Oppo के फ़ोन से लेकर Watch तक की देश विदेश के मार्किट (Country and Abroad Market) में काफी डिमांड है।

इसी को मद्देनज़र रखते हुए Oppo अपना नया Oppo Watch 4 Pro लांच करने वाला है।

इसे 29 अगस्त को चीनी मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने Weibo पर इस Watch को टीज किया है।

स्मार्ट हैं तो आपका स्मार्टनेस बढ़ा देगा यह स्मार्ट वॉच, जल्द आ रहा Oppo का यह…-If you are smart then this smart watch will increase your smartness, coming soon this…

Oppo Watch 4 Pro है अपग्रेडेड वर्शन

Oppo Watch 4 Pro का Upgraded Variant Oppo Watch 3 Pro होगा। इसमें 378×496 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 326ppi है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसमें 1.91 इंच LTPO फुल-कर्व्ड फ्लेक्सिबल डिस्प्ले (Full-Curved Flexible Display) दिया गया है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन W5 जेन 1 SoC से लैस है। इसमें 1GB रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

यह एक ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, (Optical Heart Rate Sensor) SpO2, ECG, एंबियंट लाइट और एयर प्रेशर सेंसर के साथ आता है। इसमें Water Resistant के लिए 5 ATM Rating  दी गई है और इसमें ब्लूटूथ 5 और एनएफसी कनेक्टिविटी (Bluetooth 5 and NFC connectivity) की सुविधा भी मौजूद है।

स्मार्ट हैं तो आपका स्मार्टनेस बढ़ा देगा यह स्मार्ट वॉच, जल्द आ रहा Oppo का यह…-If you are smart then this smart watch will increase your smartness, coming soon this…

Oppo Watch 4 Pro की खूबियां

इस स्मार्टवॉच को रेक्टेंग्यूलर डायल (Smartwatch Rectangular dial) के साथ पेश किया गया है। टीजर पोस्टर (Teaser Poster) से पुष्टि हुई है कि Oppo Watch 4 Pro LTPO AMOLED स्क्रीन के साथ आएगा।

स्मार्ट हैं तो आपका स्मार्टनेस बढ़ा देगा यह स्मार्ट वॉच, जल्द आ रहा Oppo का यह…-If you are smart then this smart watch will increase your smartness, coming soon this…

इसमें स्नैपड्रैगन W5 Gen 1 और BES 2700 समेत ड्यूल चिपसेट दिया गया होगा। इसके अलावा कई Sensors दिए जा सकते हैं जिसमें हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, रिस्ट टैम्प्रेचर सेंसर, ECG सेंसर की मदद से सटीक हेल्थ ट्रैकिंग शामिल होगी। यह स्मार्टवॉच 2GB की Operational Memory के साथ आएगा।

Share This Article