बिहार में पत्रकार मर्डर कांड में 4 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, अन्य की तलाश में…

पुलिस के मुताबिक मृतक विमल के पिता हरेन्द्र प्रसाद सिंह के बयान के आधार पर रानीगंज थाना में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है

News Aroma Media
2 Min Read

अररिया : बिहार के अररिया जिला के रानीगंज में शुक्रवार को एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या के मामले (Journalist Vimal Kumar Yadav murder case) में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक मृतक विमल के पिता हरेन्द्र प्रसाद सिंह (Harendra Prasad Singh) के बयान के आधार पर रानीगंज थाना में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

दर्ज प्राथमिकी में 8 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 8 नामजद आरोपियों में से शुक्रवार की रात 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में भरगामा थाना के भरना निवासी विपिन यादव, रानीगंज के बेलसारा निवासी भवेश यादव और आशीष यादव तथा रानीगंज थाना के कोशिकापुर निवासी उमेश यादव शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि नामजद आरोपियों में से दो आरोपी रूपेश यादव फिलहाल सुपौल जेल में तथा कांति यादव अन्य मामलों में अररिया जेल में बंद है

- Advertisement -
sikkim-ad

। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा जेल में बंद आरोपियों को भी पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की योजना बना रही है। अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी (Raid) की जा रही है।

गोली लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की सुबह रानीगंज के प्रेम नगर स्थित आवास से पत्रकार विमल को अपराधियों ने घर से बुलाया।

जैसे ही वे दरवाजा खोलकर बाहर निकलने वाले थे, वैसे ही अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बताया जाता है कि अपराधी (Criminal) बाइक पर सवार होकर आए थे। दो साल पूर्व विमल के बड़े भाई को हत्या भी अपराधियों ने कर दी थी। इस मामले में विमल मुख्य गवाह थे।

Share This Article