रांची : मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम (Suspended Chief Engineer Virendra Ram) के CA नीरज मित्तल, राम प्रकाश भाटिया और ताराचंद के खिलाफ ED ने कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है।
आरोप पत्र सोमवार को ED के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में दाखिल किया गया है।
दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था नीरज मित्तल
नीरज मित्तल पर टेंडर मैनेज (Tender Manage) करने के लिए कमीशन लेने और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में संलिप्त रहने का आरोप है। नीरज मित्तल को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था।
राम प्रकाश भाटिया एवं ताराचंद पर वीरेंद्र राम की काली कमाई को सफेद करने के तहत पैसों के निवेश में सहायता करने का आरोप है। नीरज मित्तल पेशे से एक चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered Accountant) है। तीनों आरोपित फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।