धनबाद: धनबाद बार एसोसिएशन (Dhanbad Bar Association) की अंदरूनी कलह अधिकारियों (Infighting Officers) के बीच विवाद की जड़ है। यह स्थिति नरम पड़ने का नाम नहीं ले रही है।
नतीजा यह है कि एसोसिएशन का बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया है। एक अधिवक्ता की शिकायत पर बार जिला उपभोक्ता आयोग (District Consumer Commission) ने बार एसोसिएशन के खाते को फ्रीज करने का आदेश जारी कर दिया है।
चेंबर आवंटन में मनमानी की बात
एसोसिएशन में चेंबर आवंटन (Chamber Allocation) को लेकर मनमानी के खिलाफ अधिवक्ता विजय कुमार की शिकायत पर जिला उपभोक्ता आयोग ने यह कार्रवाई की है।
इसके पहले 27 अप्रैल को आयोग ने बार Association के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के खिलाफ डिस्ट्रेस वारंट जारी करने का आदेश दिया था।
चेंबर नहीं मिलने से क्षुब्ध अधिवक्ता विजय कुमार (Vijay Kumar) ने उपभोक्ता आयोग में वर्ष 2018 में ही मुकदमा दायर किया था।