ग्रेटर नोएडा : पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) ने रक्षाबंधन के पावन पर्व को मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, CM Yogi Adityanath समेत कई बड़ी हस्तियों को राखी भेजी है। इनमें संघ प्रमुख मोहन भागवत और राजनाथ सिंह भी शामिल हैं।
सीमा हैदर ने एक वीडियो बनाया है और सबको रक्षाबंधन की बधाई देते हुए राखी पोस्ट करने का Post Office का स्लिप भी मीडिया के साथ साझा किया है।
सीमा ने अपने वीडियो (Video) में कहा है कि “भाई नरेंद्र मोदी, CM योगी, डॉ. मोहन भागवत, राजनाथ सिंह, मेरे प्यारे भाई वकील AP सिंह के लिए हमने राखी पोस्ट की है।
सीमा ने हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी
पहले इसलिए भेजा है, ताकि रक्षा बंधन के दिन हमारे भाइयों को राखी मिल जाए, जिनके कंधों पर ये देश है। मैं बहुत खुश हूं, जय श्री राम, जय हिंदुस्तान, जय हिंद।”
सीमा का कहना है कि भारत ही अब मेरा देश है। जिन्होंने देश की जिम्मेदारी उठाई, उन्हें राखी भेज रही हूं।
इससे पहले सीमा हैदर ने शनिवार को हरियाली तीज (Hariyali Teej) की पूजा की थी। उसने एक वीडियो संदेश जारी कर सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी थी।