रांची: रांची-मुरी मार्ग (Ranchi-Muri route) पर लुपुंग के पास एक कार ने अचानक टर्न ले लिया। जिससे कार की चपेट में 2 ऑटो आ गए। इस हादसे (Accidents) में दोनों ऑटो चालक बुरी तरह जख्मी हो गए।
25 मिनट तक सड़क जाम
बता दें कार सिल्ली थाना के एक ASI चला रहे थे। इस घटना के बाद लगभग 25 मिनट तक सड़क में गाड़ियों की आवाजाही बाधित रही। जिसके बाद अनगड़ा पुलिस (Angada Police) ने मौके पर पहुंचकर जाम हटवाया।