सड़क दुर्घटना से घायल हुआ था युवक, RIMS में इलाज के दौरान हुई मौत

जिसके बाद उसे मांडर स्थित रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: 20 अगस्त को मांडर में बीजूपाड़ा के पास अज्ञात वहान की चपेट में आने से साइकिल सवार निखिल कुमार (Nikhil Kumar) (18) साहू बुरी तरह घायल हो गया था।

जिसके बाद उसे मांडर स्थित रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया।

इकलौता पुत्र था मृतक

बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे रांची के RIMS अस्पताल में रेफर किया गया। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बता दें कि मृतक करकट चौरा का निवासी था औए अपने घर का इकलौता पुत्र था। वह मांडर स्थित इंटर कॉलेज (Inter College) में पढ़ रहा था।

Share This Article