लातेहार: गुरुवार की देर रात को चंदवा थाना क्षेत्र स्थित जमुआरी गांव में अपराधियों (Criminals)ने एक युवक को गोली मारकर
( Shooting) मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान प्रद्युमन यादव के रूप में हुई है।
लोगों ने घटना की जानकारी चंदवा थाना को दी। पुलिस घटनास्थल पहुंची और युवक को HOSPITALले गई।
डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस ने शव को Post mortem के लिए लातेहार Sadar Hospital भेज दिया।
हत्या का कारण स्पष्ट नहीं
पुलिस ने बताया कि अभी MURDER के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
उधर, मृतक के पिता सहगु यादव ने बताया कि प्रद्युमन यादव घर के बाहर मोबाइल से बात कर रहा था।
उसकी पत्नी भी उसके साथ गई। वह थोड़ी देर बाद अंदर आ गई। इसी बीच दो अज्ञात अपराधी आए और गोली मारकर वहां से पैदल भाग गए।
प्रद्युमन यादव AUTO चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।