3 साल से अधिक समय से जमे थे JAS के दो ऑफिसर, अब हो गया ट्रांसफर

इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग (Cabinet Election Department) के निर्देश पर तीन वर्ष से अधिक समय से जमे झारखंड एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (Jharkhand Administrative Service) यानी झारखंड प्रशासनिक सेवा (JAS) के दो अधिकारियों का तबादला (JAS Two Officers Transferred) किया गया है।

कार्मिक विभाग ने अधिसूचना कर दी जारी

डुमरी उप चुनाव के मद्देनजर हुई इस कार्रवाई में बोकारो के चंदनक्यारी में अंचल अधिकारी के रूप में पदस्थापित रामा रविदास को स्थानांतरित करते हुए उन्हें अंचल अधिकारी राजनगर, सरायकेला-खरसावां जिला व अंचल अधिकारी, गिरिडीह रविभूषण को स्थानांतरित करते हुए उन्हें अंचल अधिकारी, चाकुलिया, पूर्वी सिंहभूम के पद पर पदस्थापित किया गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

Share This Article