जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत आजादनगर रोड नंबर 7 के एक घर में चोर चोरी (Theft) करने घुसा था। लेकिन घर के मालिक ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
बता दें कि घर का मालिक केबल का काम करता है। बीते कुछ दिनों से घर की छत पर रखे कुछ महंगे उपकरण और स्कैप की चोरी हो रही थी।
और अबतक लगभग 40-50 हज़ार रूपए की चोरी हो चुकी थी। आज सुबह जब वह छत पर गया तो देखा की एक युवक उनकी छत से भागता हुआ पड़ोसी की छत पर जा रहा है।
नशा करने के लिए करता था चोरी
घर के मालिक मो। करीम ने चोर को पहचान लिया और उसे बुलाया। चोर उसी बस्ती का निवासी कल्लू था जो अपने साथ चोरी का सामन लेकर आया। चोर की निशानदेही पर उसके एक साथी को भी पकड़ा गया।
मो करीम ने दोनों चोरों को पकड़कर मानगो पुलिस (Mango Police) के हवाले कर दिया पूछताछ करने पर कल्लू ने बताया कि वह नशा करने के लिए समानों की चोरी करता था और उसे दाईगुटू स्थित एक टाल में बेच देता था।