धनबाद: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के National Highway- 2 पर शुक्रवार की देर रात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवारी युवक की मौत (Youth Death) हो गई।
युवक की पहचान सबलपुर निवासी राजन महतो के पुत्र टीकाराम महतो (21) के रूप में हुई है।
गंभीर रूप से घायल हो गया युवक
बताया जाता है कि युवक बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान कालाडीह मोड़ के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Shaheed Nirmal Mahato Medical College Hospital) ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया।