DRDO Recruitment : भारत के कई कोनों में आपको ऐसे लोग मिल जाएंगे जिनके आंखो में कई सपनें हैं। पर पुरे करने के लिए पैसे नहीं हैं।
ऐसा ही कुछ भारत के साइंटिस्ट (Scientist) के साथ भी है। बता दें कि इस बार रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में साइंटिस्ट बनने का सुनहरा मौका है।
DRDO में 204 साइंटिस्ट ‘बी’ के पदों पर भर्ती ( Scientist ‘B’ Recruitment) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इस समय चल रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.drdo.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
किन पदों में होगी भर्ती
• DRDO में वैज्ञानिक ‘B’- 181 पद
• DST में वैज्ञानिक ‘B’- 11 पद
• ADA में साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘B’- 6 पद
• CME में वैज्ञानिक ‘B’- 6 पद
इस प्रकार करें आवेदन
• आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in या drdo.gov.in पर जाएं।
• होमपेज पर, “Advt. no. 145 for 204 Vacancies of Scientist ‘B’ लिंक पर क्लिक करें।
• आवेदन पत्र भरें।
• सभी आवश्यक दस्तावेज Upload करें।
• आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
• Form सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए Print Out ले लें।
आयु सीमा और आवेदन शुल्क
बता दें कि आवेदन के लिए अनारक्षित श्रेणी- 35 वर्ष, OBC (नॉन-क्रीमी लेयर) -38 वर्ष और SC/ST- 40 वर्ष है।
सामान्य (UR), EWS और OBC श्रेणी- 100 रुपये। SC/ST/PWD या महिला उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नही देना होगा।