IBPS PO SO 2023 Recruitment: Bank में नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी है। बता दें कि बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने IBPS PO और IBPS SO 2023 की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीखें बढ़ा दी हैं।
आवेदन 21 अगस्त को बंद होने वाली थी, लेकिन अब इसे 28 अगस्त तक आगे बढ़ा दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
IBPS PO और SO भर्ती के लिए आवेदन करने वाले SC, ST और PWD श्रेणी के आवेदकों को 175 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 850 रुपये है।
किन पदों पर हो रही भर्ती
• कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल-I): 500 पद
• मानव संसाधन/कार्मिक अधिकारी (स्केल-I): 31 पद
• आईटी अधिकारी (स्केल-I): 120 पद
• लॉ ऑफिसर (स्केल-I): 10 पद
• मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल-I): 700 पद
• राजभाषा अधिकारी (स्केल-I): 41 पद
IBPS PO -MT भर्ती अभियान के तहत 3049 पदों को भरा जाएगा।
कैसे करें आवेदन
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
2. होमपेज पर पीओ/एमटी स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स 2023 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
3. अब एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
4. रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
5. फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
6. फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।
आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता
IBPS SO PO Recruitment 2023 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री (Graduate) होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास एक वैध मार्क-शीट / डिग्री प्रमाणपत्र होना चाहिए कि वह पंजीकरण के दिन स्नातक है और ऑनलाइन पंजीकरण करते समय स्नातक में प्राप्त अंकों का प्रतिशत दर्ज करना होगा।