गिरिडीह: जिले की बगोदर थाना पुलिस ने 40 किलो गांजा जब्त (40 Kg Ganja Seized) किया है। इसकी कीमत 20 लाख रुपये बताई गई है।
SP दीपक कुमार शर्मा (SP Deepak Kumar Sharma) ने शनिवार को बताया कि सफेद रंग की डस्टर गाड़ी से गांजा की तस्करी की जा रहा था।
पुलिस इसकी कर रही तहकीकात
SDPO नौशाद आलम (SDPO Naushad Alam) ने बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया और देर रात 12 बजे के करीब डोंडलो गांव से गांजा जब्त किया गया।
हालांकि, गाड़ी का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है।