Tej Pratap Yadav Trolled : राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे और बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का एक Video Viral हो रहा है।
इसमें वह एक युवक को धक्का देते नज़र आ रहे हैं। वीडियो की पड़ताल पर पता चला कि यह युवक कोई नहीं और बल्कि राजद का कार्यकर्ता ही है। इस विडियो की स्पष्टता के लिए तेज प्रताप (Tej Pratap) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
तेज प्रताप हो रहे सोशल मीडिया पर ट्रोल
अब सोशल मीडिया वीडियो वायरल होने के बाद तेज प्रताप यादव Social Media पर खूब Troll हुए।
ट्रोलर ने लिखा मंत्री जी को इतना गुस्सा आया कि अपने ही कार्यकर्ता का गला दबाने लगे।
सफेद रंग शर्ट में दिख रहे इस युवक पर अचानक नाराज हो गए और कॉलर पकड़ते हुए धक्का दे दिया।
तेज प्रताप ने FIR दर्ज कराया
वहीं तेज प्रताप यादव की ओर से इस मामले में लिखित शिकायत दी गई है। तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दुनिया को आधी तस्वीर दिखा मुझे बदनाम की साजिश रची गई है।
ऐसा करने वाले पर FIR दर्ज करा दिया गया है। तेज प्रताप यादव की ओर से लिखा गया है कि सुमंत यादव शराब के नशे में था।
अपने नाना जी के घर (सेलार गांव) से निकलते ही सुमंत यादव मेरे साथ धक्का मुक्की करने लगा। मना करने के बावजूद भी वह हटा नहीं।
इसके बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा उसे हटाया गया। घटनाक्रम के दौरान उसका एक Video Edit करके मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश की गई।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह घटना अतिसंवेदनशील (Susceptible) है। इसलिए सुमंत यादव पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।
माता-पिता के साथ ननिहाल गए थे तेज प्रताप
वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव, लालू और राबड़ी के साथ दो दिन के गोपालगंज दौरे पर गए थे। लालू यादव, राबड़ी और तेज प्रताप यादव के साथ सेलार गांव (राबड़ी देवी का मायका) पहुंचे थे। यहां लोगों काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी। लोग स्वागत में खड़े थे।
https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1694764582462706136
इसी दौरान तेज प्रताप ने अपने बगल में खड़े शख्स को कॉलर पकड़ते हुए धक्का दे दिया। इस घटना का किसी ने वीडियो (Video) बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।