नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने EV पर इंपोर्ट टैक्स (Import Tax) घटाने की खबर को खारिज किया है।
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अगर ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियां लोकल मैन्युफैक्चर्स यूनिट (Local Manufactures Unit) के साथ गठजोड़ करती हैं, तब Modi सरकार ऑटोमोबाइल निर्माताओं (Automobile Manufacturers) के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) पर आयात कर में कटौती करने पर विचार कर रही है।
गौरतलब है कि खबर थी कि केंद्र उन कारों के लिए जिनकी कीमत 33 लाख से ज्यादा है, उनके आयात शुल्क को मौजूदा 100 % से घटाकर 15 % करने पर विचार कर रही है। वहीं बाकी कारों के लिए आयात शुल्क 70 % कर दिया जाएगा।
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा…
केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क कम करने का कोई प्रस्ताव मेरे सामने नहीं है।
टेस्ला (Tesla) के फाउंडर एलॉन मस्क (Elon Musk) में भारत में EV पर हाई टैरिफ रेट को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है।
बता दें, 2021 में, टेस्ला ने शुरू में अधिकारियों से आयातित इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर हाई 100 प्रतिशत टैक्स को कम करने के लिए कहकर भारत में प्रवेश करने का प्रयास किया था।
हालांकि, टेस्ला और भारत सरकार के बीच पिछले साल बात नहीं बनी। क्योंकि अधिकारियों ने कहा कि टेस्ला को भारत में कारों के निर्माण का वादा करना होगा।
नए इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म पर जोर दिया जाएगा
हाल ही में, टेस्ला ने भारतीय अधिकारियों को सूचित किया है कि वह भारत (India) में एक कारखाना बनाने में रुचि रखती है।
लक्ष्य लगभग 24,000 डॉलर की कीमत वाली एक नई इलेक्ट्रिक कार का उत्पादन करना है, जो इसके मौजूदा सबसे महंगे मॉडल से लगभग 25 % सस्ती है।
यह कार भारतीय बाजार और निर्यात दोनों के लिए होगी। अपनी अमेरिकी फैसिलिटी (American Facility) के अलावा, Tesla वर्तमान में शंघाई में और बर्लिन के पास एक बड़ी फैक्ट्री ऑपरेट करती है।
इसके अतिरिक्त, वह मैक्सिको में एक नई फैक्ट्री का निर्माण कर रही है जो कारों को अधिक किफायती बनाने के उद्देश्य से एक नए इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म (Electric Vehicle Platform) पर जोर देगी।