नई दिल्ली: बाजार नियामक SEBI ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले (Adani-Hindenburg Case) में 24 में से 22 की जांच पूरी कर ली है और 2 और 2 अंतरिम रिपोर्ट तैयार है।
SEBI को अब दो अंतरिम जांचों पर बाहरी एजेंसियों से अपडेट का इंतजार है। सेबी ने FBI पर पांच देशों से जानकारी मांगी हैं।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में Adani-Hindenburg Affair को लेकर 29 अगस्त को सुनवाई होनी है।
सेबी ने अपनी एक अंतरिम रिपोर्ट के लिए कहा कि इसमें 13 विदेशी यूनिट शामिल हैं जिन्हें अडानी समूह की कंपनियों के सार्वजनिक शेयर धारकों के रूप में वर्गीकृत किया गया था।
सेबी ने कहा कि इन विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) से जुड़ी कई संस्थाएं टैक्स हेवन क्षेत्राधिकार में स्थित हैं, इसलिए 12 FPI के आर्थिक हितधारक शेयरधारकों को स्थापित करना एक चुनौती बनी हुई है।
कंपनियों ने अरबो का हुआ नुकसान
SEBI को अपनी जांच पूरी करने और रिपोर्ट सौंपने के लिए Supreme Court ने 14 अगस्त की डेडलाइन दी थी। मामले की अगली सुनवाई 29 अगस्त 2023 को होनी है।
बता दें कि इससे पहले सेबी ने 14 अगस्त को जांच समाप्त करने और अडानी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अपनी जांच रिपोर्ट जमा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से 15 दिन की मोहलत मांगी थी, जिसके बाद 29 अगस्त सुनवाई के लिए अगली तारीख तय की गई थी।
गौरतलब है कि 24 जनवरी 2023 की हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी समूहपर (Adani Group) लेनदेन और हेरफेर के आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद अडानी समूह की लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैपिटल (Market Capital) में अरबों डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा था। हालांकि, अडानी समूह ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट के सभी आरोपों को खारिज कर दिया था।