खूंटी: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा ने रविवार को पत्नी मीरा मुंडा (Arjun Munda Wife Meera Munda) के साथ खूंटी के प्रसिद्ध बाबा आम्रेश्वर धाम (Baba Amreshwar Dham) में बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया और विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की और राज्य और देश की सुख-समृद्धि की कामना की।
बाबा मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित हरिहर कर और अन्य पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रुद्राभिषेक (Rudrabhishek) और अन्य अनुष्ठान संपन्न कराये।
पूजा-अर्चना के बाद केंद्रीय मंत्री ने सांसद निधि से 11 लाख रुपये की लागत से धाम परिसर में निर्मित सड़क और शेड का उद्घाटन किया।
रविवार को बाबा भोलनाथ की भव्य श्रृंगार पूजा की गई
इसके पूर्व मंदिर परिसर पहंचने पर बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के अध्यक्ष लाल ज्ञानेंद्र नाथ शाहदेव, महामंत्री मनोज कुमार, रमेश मांझी सहित अन्य लोगों ने अर्जुन मुंडा का स्वागत किया।
केंद्रीय मंत्री ने बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के पदाधिकारियों से धाम परिसर के विकास पर विचार विमर्श किया।
बाबा भोलेनाथ की हुई श्रृंगार पूजा, शिव तांडव और भजन संध्या का आयोजन बाबा आम्रेश्वर धाम (Baba Amreshwar Dham) में श्रावणी मेले के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में रविवार को बाबा भोलनाथ की भव्य श्रृंगार पूजा की गई।