पलामू: पलामू के बरांव गांव के पास स्टेट हाईवे (State Highway) में एक कार ने 18 लोगों को रौंद डाला। जिससे 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 4 लोगों की मौत (Death) हो गई।
बता दें कि घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल व निजी अस्पताल (Medical College Hospital and Private Hospital) में किया गया। फिलहाल इलाज के बाद सभी की स्थिति खतरे से बाहर है।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान पलामू जिले के चैनपुर थाना के नरसिंहपुर पथरा निवासी 36 वर्षीय योगेन्द्र चौरसिया, उनका भतीजा 15 वर्षीय रोहित कुमार एवं गढ़वा जिले के कोटा गांव निवासी 40 वर्षीय मधु मेहता के रूप में की गई है। अभी तक एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
कैसे हुई घटना?
स्थानीय लोगों ने बताया कि सावन की अंतिम सोमवारी को हर साल बरांव गांव के चढ़नवा टोला के पहाड़ी बाबा शिवालय में मेला लगता है।
जिसे देखने गाँव से काफी लोग आए थे। उसी दौरान रात 10:30 बजे के करीब गढ़वा की ओर से मेदिनीनगर की ओर जा रही कार ने पहले चढ़नवा टोले में तीन लोगों को रौंदा और फिर भागने के क्रम में 14 लोगों को रौंदते हुए भाग निकला।
परिजनों को मिलेगा मुआवजा
मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। और पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।
कार रांची जिला परिवहन कार्यालय में पंजीकृत है और एकदम नई है। विधायक आलोक चौरसिया (Alok Chaurasia) ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की और मृतक के परजनों को 10-10 लाख मुआवजा एवं जख्मी परिवार के लोगों को 5-5 लाख मुआवजा का आश्वासन दिया।