धनबाद: धनबाद स्टेशन (Dhanbad Station) पर एलेप्पी एक्सप्रेस (Alleppey Express) से यात्रियों के सामानों की चोरी करने वाले आरोपी को RPF के पदाधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से यात्रियों के मोबाइल और पर्स बरामद किए गए।
ऐसे पकड़ा गया चोर
धनबाद स्टेशन पर RPF के पदाधिकारी और जवान गश्त लगा रहे थे। उसी दौरान उनकी नज़र एक संदिग्ध व्यक्ति पर पड़ी।
तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी किया हुआ मोबाइल व पर्स मिला। जिसके बाद मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि वह उसका मोबाइल है, जो धनबाद स्टेशन पर चोरी हो गया है।
उसने अपना परिचय गोड्डा निवासी प्रेम कुमार के रूप में दिया। चोरी (Chori) की पुष्टि के बाद धनबाद RPF पोस्ट के उप-निरीक्षक आभाष चन्द्र सिंह की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई।