अचानक गायब हो गया था पलामू एजेंसी का मैनेजर, खुद रची ऐसी कहानी कि…

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मंगल सिंह के अपहरण की आशंका जताई थी, मगर मामला कुछ अलग ही निकला

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू : सोमवार को पलामू एजेंसी के मैनेजर बेलवाटिकट के रहनेवाले मंगल सिंह (Mangal Singh) दिन में करीब ढाई बजे अचानक बीच बाजार से गायब हो गए।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मंगल सिंह के अपहरण (Kidnapping of Mangal Singh) की आशंका जताई थी, मगर मामला कुछ अलग ही निकला। जांच के बाद मंगलवार को पुलिस ने मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

कल पिता ने गायब होने का दिया था आवेदन

IPS ऋषभ गर्ग ने बताया किया कि मंगल सिंह ने चाइनीज एप के जरिये लोन लिया था। इसकी वजह से वह काफी दबाव में था।

इसलिए उसने खुद अपने अपहरण की कहानी रची थी। पलामू पुलिस (Palamu Police) ने लातेहार पुलिस के सहयोग से मंगल सिंह को रामगढ़ से बरामद कर लिया है। सोमवार को मंगल सिंह के पिता अवतार सिंह ने शहर थाना में गायब होने का आवेदन दिया था।

Share This Article