लातेहार : शनिवार की दोपहर में पलामू टाइगर रिजर्व (PTR) के जंगल में खुखड़ी चुने रहे 30 साल के एक युवक दीपक कोरबा पर भालू ने अचानक हमला कर उसे घायल कर दिया।
किसी प्रकार वह जंगल से जान बचा कर भागा। इसका एक पैर गंभीर रूप से घायल हो गया।
वन विभाग के कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
स्थानीय लोगों ने भालू के हमले की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर वनपाल परमजीत तिवारी एवं अरुण कुमार ने उसे गारू रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रेंजर तरुण कुमार सिंह ने बताया कि घायल युवक को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा। अभी के समय में ग्रामीणों को जंगल में जाने से बचना चाहिए।