गुमला : गुमला के घाघरा थाना के सामने शुक्रवार शाम को वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसमें डीटीओ विजय सिंह बिरुआ ,एमवीआई रोबिन अजय सिंह और थाना के एसआई अभिषेक कुमार ने सहयोग दिया।
जांच के दौरान मालवाहक बॉक्साइट ट्रकों सहित बाइक व अन्य वाहनों की भी जांच की गई।
70 हज़ार का जुर्माना वसूला गया
चेकिंग अभियान के दौरान 15 से 20 बॉक्साइट मालवाहक ट्रकों को दस्तावेजों के अभाव में जब्त कर लिया गया। इसी के साथ सभी मिलकर कुल 70 हज़ार का जुर्माना वसूला गया।
उन्होंने बताया कि वाहन जांच अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटना में कमी लाना है। उन्होंने सभी वाहन मालिकों को संपूर्ण दस्तावेज के साथ अपनी वाहनों का परिचालन करने की बात कही। साथ ही बाइक चालकों को हेलमेट के प्रयोग और साथ लाइसेंस लेकर बाइक चलाने पर जोर दिया।