बोकारो: BSNL के साथ मिलकर जिला प्रशासन बोकारो को वाईफाई सिटी बना रहा है। इसके लिए झारखंड सरकार के जैप आइटी व बीएसएनएल में करार हुआ है।
पहले चरण में डीसी-एसपी कार्यालय, चास-बेरमो अनुमंडल कार्यालय, बीजीएच तथा बैंक ऑफ इंडिया, सेक्टर- 4 के समक्ष वाईफाई उपकरण लगाए गए हैं।
तीन अन्य स्थानों पर कुछ ही दिनों में यह सेवा शुरू हो जाएगी। दूसरे चरण में शहर के अन्य स्थानों पर इन्हें लगाया जाएगा। एक साल में पूरा शहर वाईफाई हो जाएगा।
मोबाइल का वाईफाई ऑन करते ही अगर आपके मोबाइल पर बीएसएनएल ब्लू टाउन का सिग्नल दिखे तो समझ जाएं कि आप राज्य के पहले वाईफाई सिटी बोकारो में हैं।
चौबीस घंटे के लिए 500 एमबी हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा मुफ्त में मिलेगी। बीएसएनएल के साथ मिलकर जिला प्रशासन बोकारो शहर को वाईफाई सिटी बना रहा है।
वाईफाई सुविधा के लिए नए यूजर को अपना नाम मोबाइल नंबर व जन्म तिथि डालने होंगे।
फिर मोबाइल पर ओटीपी आएगा। यही वाईफाई नेटवर्क का पासवर्ड होगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर उपायुक्त राजेश सिंह ने इसे शुरू करने की औपचारिक घोषणा की।
यदि आपका आवास इस नेटवर्क के आसपास है तो फ्री 500 एमबी के अलावा 69 रुपये खर्च कर 30 जीबी डाटा का 30 दिन तक उपयोग कर सकेंगे। इससे ऑनलाइन काम करने वालों व छात्रों को आसानी होगी।
यहां शुरू हो रही सेवा
उपायुक्त कार्यालय, कैंप-2, एसपी कार्यालय, बीजीएच अस्पताल, सेक्टर- 4, सिटी सेंटर, सेक्टर- 4, अनुमंडल कार्यालय, चास, अनुमंडल कार्यालय, बेरमो, बोकारो बस पड़ाव, धर्मशाला चौक चास, चास प्रखंड कार्यालय