जमशेदपुर : कनवाई चालक और मजदूर नेता दिनेश पांडे की सुबह 3:40 बजे मौत हो गई। इनका कनवाई चालकों में दूसरा स्थान था। बता दें कि टाटा मोटर्स द्वारा उत्पादित नई चेसिस ले जाने के क्रम में चांपा जहांगीर बाईपास जेलचौक स्थान पर हुई।
दिनेश के साथ गए सहयोगी भगवान सिंह ने पुलिस के मदद से उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया। हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका। जिसके बाद पोस्टमार्टम करा कर भगवान सिंह द्वारा दिनेश पांडे के शव को जमशेदपुर लाया गया।
कानवाई नेता का आरोप
दिनेश पांडे 40 वर्षों से कानवाइ चालकों के हक अधिकार के लिए लड़ते रहे। इस कारण वह कई बार जेल गए। सभी परिजनों के आ जाने के बाद मृतक का अंतिम संस्कार होगा।
वहीं दूसरी और कानवाई नेता ज्ञानसागर ने आरोप लगाया कि कानवाई ले जाने के क्रम में ड्राइवरों का इंश्योरेंस टाटा मोटर्स द्वारा नहीं कराया जाता, मात्र चेसिस का किया जाता है। इसी के साथ आज की घटना को लेकर 3 घंटा कनवाई बुकिंग बंद रही। और कल की बुकिंग बंद कर दी गई है।