रांची : रानीखटंगा गांव में चोर घर के बरामदे में रखी बाइक को लेकर नौ-दो-ग्यारह हो गए। बता दें कि बाइक मकान मालिक गोयंदा मिंज का था।
इस मामले में उन्होंने गोयंदा थाना को लिखित सूचना दी। इसमें उन्होंने बताया कि सुबह उठकर देखने पर बाइक गायब मिली। फिलहाल इस मामले में पुलिस की पड़ताल जारी है।